Quantcast
Channel: दिल्ली Breaking News Headlines; दिल्ली Photos and Videos
Viewing all articles
Browse latest Browse all 371

JDU का दावा- नीतीश कुमार को इंडिया ब्लॉक से PM का ऑफर…RJD ने मांगा सबूत….ममता का तंज-कई बार सरकारें एक ही दिन टिकती हैं

$
0
0

पीएम मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। इससे पहले जेडीयू ने बड़ा दावा किया है। पार्टी के महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि इंडिया ब्लॉक की तरफ से नीतीश कुमार को पीएम पद का ऑफर आया था। उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि सीएम ने इंडिया ब्लॉक की ओर से आए पीएम के ऑफर को भी ठुकरा दिया है। क्योंकि वे अब एनडीए के साथ बने रहना चाहते हैं।

  • केसी त्यागी बोले – सीएम ने ठुकराया प्रस्ताव
  • आरजेडी का पलटवार कहा जुमलेबाजी नहीं नाम बताएं
  • वेणुगोपाल ने कहा— उन्हें इस जानकारी नहीं
  • नीतीश की पार्टी करती है जुमलेबाजी की राजनीति—आरजेडी

सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल से जब पत्रकारों ने इसे लेकर प्रश्न किया तो वेणुगोपाल ने कहा कि उन्हें इस जानकारी नहीं है। वहीं केसी त्यागी के दावे को आरजेडी ने महज जुमलेबाजी करार दिया। पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने यह कहा है कि जेडीयू महासचिव केसी त्यागी जिम्मेदार पद पर बैठे हैं वे इस तरह का प्रस्ताव नीतीश को देने वाले का नाम तो बताएं।

आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने यह भी कहा कि राजनीति में यह बड़ी बात कि राजनीति न एक दिन में प्रारंभ होती है और न एक दिन में खत्म हो जाती है। जेडीयू के पदाधिकारी केसी त्यागी अब जो भी बात कह रहे हैं उन्हें उससे जुड़े तथ्यों को भी सामने लाना होगा। आखिर किस नेता ने यह प्रस्ताव दिया था। आप जुमलेबाज पार्टी के साथ हैं तो आप भ्रम और जुमलेबाजी करके अपनी राजनीतिक स्थिति को बनाए रखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि दो दिन पहले शुक्रवार 7 जून 2024 को तो एनडीए की बैठक में जिस तरह से नीतीश कुमार नरेन्द्र मोदी के आगे नतमस्तक नजर आए उससे अब यह स्पष्ट हो चुका है कि आखिर आप किसके लिए और किसकी राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा केसी त्यागी की राजनीति को बिहार की जनता और देश की जनता समझ चुकी है।

इंडिया ब्लॉक जब चाहे केन्द्र में बना लेगा सरकार—ममता

उधर टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संकेत बड़े दिए हैं कि इंडिया ब्लॉक कभी भी केंद्र में सरकार बना सकती है। केन्द्र की बागडोर अपने हाथ में कभी भी ले सकती है। बीजेपी पर तंज कसते हुए ममता ने कहा जो लोग 400 पार की बात करते थे आज वे अपने दम पर बहुमत भी हासिल नहीं कर सके। ममता ने कहा यह मत सोचना कि इंडिया ब्लॉक की ओर से अभी तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया गया है तो आगे भी कभी नहीं करेगा। बस हम इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि राजनीति में चीजें जल्दी बदलती हैं। और अंत में सरकार इंडिया ब्लॉक की ही बनेगी। फिलहाल इनहें कुछ दिन सरकार चला लेने दीजिए। ममता ने तंज कसा और कहा कई बार सरकारें एक ही दिन टिकती हैं।

The post JDU का दावा- नीतीश कुमार को इंडिया ब्लॉक से PM का ऑफर…RJD ने मांगा सबूत….ममता का तंज-कई बार सरकारें एक ही दिन टिकती हैं appeared first on LIVE India News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 371

Trending Articles