पश्चिम बंगाल में सोमवार की सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। जिसमें एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रेन की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में अब तक 5 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है।
- अगरतला से सियालदह जा रही थी कंचनजंघा एक्सप्रेस
- मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से मारी टक्कर
- हादसे में ट्रेन की पिछली तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
- रंगापानी और निजबाड़ी के बीच हुआ हादसा
- न्यू जलपाई गुड़ी से सियालदाह की ओर जा रही थी ट्रेन
बता दें कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच रंगापानी और निजबाड़ी के बीच यह टक्कर हुई है। कंचनजंगा एक्सप्रेस यह सियालदाह की आोर जा रही थी। वहीं ट्रेन निजबाड़ी से पहले खड़ी थी इस बीच पीछे से तेज गति से आ रही मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस और रेलवे अफसर ही नहीं स्थानीय प्रशासनिक अफसर भी पहुंचे। इसके साथ ही राहत कार्य शुरू कर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी के साथ डॉक्टरों की टीम, एम्बुलेंस और आपदा दल के सदस्य बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे हैं।
ट्रैक से बोगियों को हटाकर फंसे यात्रियों को निकाले जाने का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियां बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिसमें सवार कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। इस बीच राहत और बचाव का कार्य तेजी से किया जा रहा है। हादसा रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच होना बताया जा रहा है। बता दें कंजनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाई गुड़ी से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए थी जो किशनगंज होकर सियालदाह की ओर जा रही थी।
हादसे में ट्रेन के गार्ड और मालगाड़ी के लोको पायलट की मौत
बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड आशीष और मालगाड़ी के लोको पायलट की दर्दनाक मौत हो गई है। हालांकि अब तक आधिकारिक रुप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हादसे के इस रूट से गुजरने वाली सभी दूसरे ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिये गये हैं। सिल्लीगुड़ी ठाकुरगंज के रूट डायवर्ट किये गये है।
एक प्रत्यक्षदर्शी यात्री का कहना है वह ट्रेन के अंदर बैठा था। तभी ट्रेन को पीछे से जोरदार झटका लगा। इसके बाद जब तक उन्हें कुछ समझ आता यात्रियों में अफरातफरी मच गई। लोग यहां-वहां भागने लगे चीखे पुकार मच गई। इसके बाद किसी तरह संभलकर वह भी ट्रेन से कुदा आर पीछे की ओर भागा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मौके पर भेजी टीम
इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू अभियान चलाने और यात्रियों को तत्काल सहायता पहुंचाने के आदेश दिए हैं। वहीं बंगाल आपदा प्रतिक्रिया की टीमों को भी घटना स्थल पर भेजा गया है। यह हादसा दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में हुआ है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्करात्र हुई है। अभी तक हताहतों या घायलों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है।
The post पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भीषण ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी…5 की मौत, 25 घायल, राहत और बचाव कार्य जारी appeared first on LIVE India News.