Quantcast
Channel: दिल्ली Breaking News Headlines; दिल्ली Photos and Videos
Viewing all articles
Browse latest Browse all 371

लोकसभा चुनाव .. दूसरे चरण का मतदान जारी…बयानों के बीच अब मतदाताओं की बारी…!

$
0
0

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज 26 अप्रैल शुक्रवार को जारी है। इस चरण में मणिपुर सहित देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की करीब 88 सीटों पर मतदान हो रहा है। दूसरे दौर की दूसरे दौर में सबसे अधिक सीट केरल की है। यहां 20 सीटों पर मतदान जारी है।

दूसरे चरण में 13 राज्य लोकसभा की 88 सीट

इस दूसरे चरण में 1198 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। वहीं बाहरी मणिपुर लोकसभा के भी चार उम्मीदवार को जोड़ लिया जाए तो यह संख्या 1202 हो जाती है। हालांकि बैतूल लोकसभा सीट से 8 उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन वहां अब तीसरे चरण में मतदान होना है।

दूसरे दौर का मतदान

13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी

केरल की सभी 20
कर्नाटक की 14
राजस्थान की 13
महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ
मध्य प्रदेश की छह
असम और बिहार की पांच-पांच
छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन
जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल
मणिपुर में एक भाग मणिपुर बाहरी सीट पर मतदान

2019 में 88 में से 52 सीटें भाजपा ने जीतीं
कांग्रेस 18 और शिवसेना और जदयू को चार-चार सीट
10 सीटें अन्य के खाते में गई थी
2019 मेंं इन 88 सीटों पर कुल 70.09 फीसदी वोट पड़े थे
सबसे ज्यादा 84.14 फीसदी मतदान मणिपुर की बाहरी सीट पर हुआ था
सबसे कम 53.70 फीसदी मतदान कर्नाटक की बैंगलोर दक्षिण सीट पर

2019 में भाजपा 50, कांग्रेस 21
NDA के सहयोगी दलों ने 8 सीटें जीती थीं

दूसरे चरण में राजस्थान की 13 लोकसभा सीट

दूसरे चरण में राजस्थान की 13 लोकसभा सीट भी शामिल हैं। इनमें सीटों में अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर,उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, झालावाड़ और कोटा के साथ टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट शामिल है। जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा। बता दे राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में करीब 152 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। इससे पहले पहले चरण में 12 सीट पर वोटिंग हुई थी। जिसमें बीकानेर, गंगानगर, चुरु, झुन्झनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, करौली, भरतपुर, दोसा, धौलपुर, और नागौर के लिए मतदान पहले चरण में हो चुका है।
यूपी की 8 सीटों पर भी मतदान
यूपी की बात करें तो उत्तर प्रदेश में आठ लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। इन सीटों में मेरठ, अमरोहा, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा लोकसभा सीट शामिल है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इन आठ सीटों पर 26 अप्रैल को सुबह 7 से प्रारंभ हुआ मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

असम की इन 5 सीट पर मतदान
करीमगंज,,सिलचर,मंगलदोई,नवगोंग,कलियाबोर,

बिहार में भी इन 5 सीटों पर मतदान
किशनगंज,पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका

छत्तीसगढ़ में तीन सीटों पर मतदान
राजनांदगांव,महासमुंद,कांकेर शामिल है

कर्नाटक में 14 सीटों पर मतदान
उडुपी चिकमंगलूर, हसन, दक्षिण कन्नड़,चित्रदुर्ग, तुमकुर,मांड्या,मैसूर,चामराजनगर,बेंगलुरु ग्रामीण,बेंगलुरु उत्तर,बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर और कोलार लोकसभा सीट शामिल है।

केरल की 20 सीट मतदान
कासरगोड, कन्नूर, वटकारा, वायनाड,कोझिकोड,मलप्पुरम,पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर,त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम,इडुक्की, कोट्टायम,अलाप्पुझा, मावेलिककारा, पथानामथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल और तिरुवनंतपुरम सीट शामिल है।

मध्यप्रदेश की 6 सीट
टीकमगढ़, खजुराहो, दमोह, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा सीट शामिल है।

पश्चिम बंगाल की 3 सीट
दार्जिलिंग ,बालुरघाट और रायगंज लोकसभा सीट शामिल है।

राजस्थान की 13 सीट
टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, जोधपुर, पाली, बाड़मेर ,जालौर,उदयपुर,बांसवाड़ा,चित्तौड़गढ़,राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीट शामिल है।

महाराष्ट्र की 8 सीट
बुलढाणा,अकोला,अमरावती (SC),वर्धा,यवतमाल-वाशिम,हिगोली, नांदेड़,परभणी लोकसभा सीट शामिल है।

उत्तर प्रदेश की 8 सीट
अमरोहा,मेरठ,बागपत,गाजियाबाद,गौतमबुद्ध नगर,अलीगढ़,मथुरा और बुलंदशहर लोकसभा सीट शामिल है।

The post लोकसभा चुनाव .. दूसरे चरण का मतदान जारी…बयानों के बीच अब मतदाताओं की बारी…! appeared first on LIVE India News.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 371

Trending Articles