लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो चरण का मतदान हो चुका है। 19 और 26 अप्रैल के बाद अब तीसरे चरण की तैयारी में उबाल आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार अभियान का वैसे तो कोई सानी नहीं है। लेकिन इंडिया गठबंधन ने तीसरे चरण के लिए बड़ी रणनीति बनाई है। बता दें प्रधानमंत्री मोदी हर दिन औसतन तीन से चार चुनावी जनसभा और रोड शो कर रहे हैं। पीएम ने पिछले 5 दिन में करीब 25 से अधिक जनसभाएं की हैं।
- 94 सीटों पर तीसरे चरण में मतदान
- तीसरे चरण का 7 मई को होगामतदान
- बीजेपी के पास हैं तीसरे चरण की अधिकांश सीटें
- बीजेपी को तीसरे चरण में गढ़ बचाने की चिंता
- पीएम मोदी पांच दिन में कर चुके हैं 25 जनसभा
- प्रधानमंत्री हर दिन कर रहे औसतन तीन से चार चुनावी जनसभा
बता दें पिछले दो चरण के मतदान में लोकसभा की 191 सीटों पर प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है लेकिन अब चुनाव धीरे-धीरे उस दिशा की ओर बढ़ रहा है। जहां पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने चुनाव में रिकॉर्ड सफलता हासिल की थी। लिहाजा तीसरा चरण बीजेपी के लिए खास है। 7 मई को लोकसभा की 94 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के पूरे रंग में आ जाने की उम्मीद है। तीसरे चरण में असम 4, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 7, मध्यप्रदेश 9, महाराष्ट्र 11, दादर-नगर हवेली और दमन-दीव में 2 सीटें, गोवा 2 सीट, कर्नाटक 14 सीट, जम्मू-कश्मीर 1 सीट, पश्चिम बंगाल 4, गुजरात 25 और उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 10 सीटों के लिए मतदान होना है।
सीटें पाने और बचाने की चुनौती
7 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान में लोकसभा की 94 सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही के सामने अपने अपने तरह की चुनौती है। दरअसल तीसरे चरण में लोकसभा की जिन सीटों पर मतदान हो रहा है वहां अधिकांश सीटों पर बीजेपी को पिछले 2019 के चुनाव में जीत मिली थी। ऐसे में बीजेपी के सामने जहां गढ़ बचाने की चुनौती है तो वहीं कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सामने बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की चुनौती है। 2019 के चुनाव में अधिकांश सीटें एनडीए के कब्जे में थीं। तीसरे चरण में ही पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात की 26 सीटों पर मतदान होगा। सभी सीटों पर 2019 में भाजपा जीती थी। मध्यप्रदेश में 8, तो बिहार में 5 और छत्तीसगढ़ की 7 में 6 सीट बीजेपी ने जीती थीं।छत्तीसगढ़ में केवल कोरबा से कांग्रेस को जीत मिली थी। वहीं महाराष्ट्र की 11 सीटों पर बीजेपी के सामने इस बार चुनाव में कड़ी टक्कर मिल रही है। कर्नाटक की बात करें तो लोकसभा की 14 सीटों को बचाने की चुनौती ने भी बीजेपी का पारा चढ़ा दिया है। इस चुनाव में हार और जीत की लड़ाई सामने है। वहीं तीसरे चरण में यूपी की दस सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों में 2019 में सपा ने संभल और मैनपुरी सीट पर जीत दर्ज की थी। हालांकि 2019 में यूपी की 8 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी जीतने सफल हुए थे। लिहाजा अब देखना होगा कि विपक्ष तीसरे चरण में बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब होता है या नहीं।
इन सीटों पर होगा चुनावी घमासान
- असम 4 धुबरी, कोकराझार, बारपेटा, गौहाटी
- बिहार 5 झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया
- छत्तीसगढ 7 सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर
- गोवा 2 उत्तरी गोवा, दक्षिणी गोवा
- गुजरात 26 कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, भरूच, बारडोली, सूरत , साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व और पश्चिम, राजकोट,अमरेली, पोरबंदर, सुरेंद्रनगर, जामनगर, जूनागढ़, भावनगर, खेड़ा,पंचमहल, आनंद, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, नवसारी, वलसाड सीट शामिल है।
- कर्नाटक की 14 सीटों में चिक्कोडी, उत्तर कन्नड़, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, दावणगेरे, शिमोगा सीट शामिल है।
- मध्य प्रदेश की 8 सीटों में भिंड, भोपाल, गुना, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ़, सागर, विदिशा शामिल है।
- महाराष्ट्र 11 सीटों में बारामती, उस्मानाबाद, रायगढ़, लातूर एससी, सोलापुर एससी, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकनंगले सीट शामिल है।
- उत्तर प्रदेश की 10 सीटों में संभल, मैनपुरी, हाथरस, आगरा एससी, फ़तेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद, एटा, बदांयू, आंवला, बरेली सीट शामिल है।
- पश्चिम बंगाल की चार सीटों में मालदाहा उत्तर, मालदाहा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद शामिल है।
- जम्मू और कश्मीर की एक सीट अनंतनाग-राजौरी शामिल है।
The post तीसरे चरण का रण…सियासी दल ने प्रचार में झोंकी पूरी ताकत…क्या BJP को उसके गढ़ में चुनौती देगा I.N.D.I.A गठबंधन ? appeared first on LIVE India News.